UGC ने जारी की फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्‍ट, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने साल 2019 की देश में चलने वाली फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस साल भी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, यूजीसी ने फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्‍ट जारी की है। फर्जी यूनिवर्सिटीज की इस सूची में आठ यूनिवर्सिटी उत्‍तर प्रदेश की और सात दिल्‍ली की हैं। इस सूची में देश की कुल 23 यूनिवर्सिटी हैं, इसमें आठ वो यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं।

फर्जी यूनिवर्स‍िटीज की लिस्‍ट

उत्‍तर प्रदेश
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्‍ट्रो कॉमप्‍लेक्‍स होमियोपैथी, कानपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी),
अलीगढ़ उत्‍तर प्रदेश विश्‍वविद्यालय, कोसी कलान, मथुरा
महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्‍वविद्यालय, प्रतापगढ़
वरान्स्य संस्कृत विश्व विद्यालय
वाराणसी महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्‍वविद्यालय(वुमेन यूनिवर्सिटी), इलाहाबाद
गांधी हिन्‍दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंडस्ट्रियल एरिया, कोड

दिल्‍ली
एडीआर-सेंट्रिक ज्‍यूरिडिकल यूनिवर्सिटी
इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
विश्‍वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्‍फ-एम्‍प्‍लॉयमेंट
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
यूनिवर्सिटी नेशन यूनिवर्सिटी
वोकेशनल यूनिवर्सिटी
अध्‍यातमिक विश्‍वविद्यालय(स्‍पीरिचुअल यूनिवर्सिटी)
वरान्स्य संस्कृत विश्व विद्यालय

ओडिशा
नवभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्णा भवन, राउरकेला
नॉर्थ ऑडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्‍चर एंड टेक्‍नोलॉजी

पश्‍च‍िम बंगाल
इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ अलटरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
इंस्‍टीट्यूट ऑफ अलरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता

कनार्टक
बडगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, बेलगाम सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम

महाराष्‍ट्र
राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

पुडूचेरी
श्री बोधी अकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News