UGC NET2018 : अगले हफ्ते जारी हो सकता है रिजल्ट

Tuesday, Jul 24, 2018 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: 8 जुलाई देशभर में आयोजित की गई सीबीएसई यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट सीबीएसई यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे। सामान्य तौर पर नेट परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के 3 महीने बाद जारी करता है, लेकिन इस बार रिजल्ट एक महीने के भीतर ही जारी कर दिया जाएगा। 

इस बार सीबीएसई यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई को 84 विषयों के लिए देश भर के 91 शहरों में किया गया था।  इस बार अभ्यर्थियों को 3 पेपर की जगह 2 पेपर ही देने पड़े थे। यूजीसी नेट जुलाई परीक्षा के लिए 11 लाख 48 हजार 235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ये परीक्षा 2 हजार 82 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। नेट की अगली परीक्षा इस साल दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी। अब से नेट की परीक्षा सीबीएससी की जगह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित कराएगी। NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली यह पहली परीक्षा होगी।

UGC NET December 2018: शेड्यूल
यूजीसी नेट की दिसंबर में होने वाली परीक्षा ऑनलाइन होगी। 
आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवार 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन कर पाएंगे।
परीक्षा: नेट परीक्षा 2 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच आयोजित होगी। 
रिजल्ट: नेट परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2019 के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा। 

bharti

Advertising