UGC NET Registration: इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल

Thursday, Sep 05, 2019 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेट परीक्षा के लिए 6 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस टेस्ट के लिए आवेदन करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डिटेल चेक कर सकते है। 

दिसंबर परीक्षा 2020 
रजिस्ट्रेशन के शुरू होने तारीख- 9 सितंबर, 2019
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 9 अक्टूबर, 2019
परीक्षा की तारीख- 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक 
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड- 9 नवंबर 
परीक्षा का रिजल्ट- 31 दिसंबर 

जून परीक्षा 2020
यूजीसी नेट जून परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च से 16 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा 15 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किए जाएंगे। वहीं, 5 जुलाई को परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

पेपर पैटर्न 
पेपर-1 में 50 सवाल होंगे और ये पेपर 100 अंकों का होगा 
पेपर-2 में 100 सवाल होंगे और ये पेपर 200 अंकों का होगा

परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी
परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए कुल 3 घंटे दिए जाएंगे
पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा

ऐसे करें आवेदन
छात्र सबसे पहले एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
मांगी गई जानकारी भरें।
अप्लाई करके आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल रख लें। 

Riya bawa

Advertising