UGC Net Final 2019: यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर की हुई जारी, जल्द करें चेक

Wednesday, Jul 10, 2019 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्ली: यूजीसी नेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि फाइनल आंसर-की आने के बाद अब जल्द ही नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 20-21 जून और 24 से 26 जून 2019 में आयोजित किया गया था। 

इस परीक्षा में करीब 9.42 लाख आवेदकों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा का आयोजन देश के 237 शहरों के 615 सेंटर्स पर किया गया था। वहीं ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक NTA UGC NET Result 2019 की घोषणा 15 जुलाई यानि इस सोमवार को कर दी जाएगी। हालांकि यह संंभावित तारीख है और रिजल्ट तारीख से पहले या इसके बाद भी घोषित किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी।

ऐसे करें चेक 
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in  पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

Riya bawa

Advertising