UGC NET:  एग्जाम टाइमिंग , पैटर्न और शेड्यूल से  हर जानकारी के लिए पढ़ें ये न्यूज

Monday, Dec 17, 2018 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्लीः कल से नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी दिसंबर नेट 2018) परीक्षा शुरू होने जा रही है। यह पहली बार है जब इसके पेपर ऑनलाइन होने जा रहे हैं। 18 तारीख से 22 तारीख तक NET के ये एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। इस बार नेट का एग्जाम सीबीएसई की बजाए नेशनल टेस्टिंग एजैंसी (NTA) करवा रही है। 

परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग टाइम

यूजीसी नेट की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट का समय 9:30 बजे दोपहर 1 बजे तक है। वहीं दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 तक है। उम्मीदवार को किसी एक शिफ्ट में शामिल होना होगा। हर शिफ्ट में नेट के दो पेपर होंगे। पेपर एक के बाद पेपर दूसरा शुरू होने में आधे घंटे का समय दिया जाएगा।

 

रिपोर्टिंग टाइम

जिन उम्मीदवारों की परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे है वह परीक्षा सेंटर पर 7:30 से 8:30 के बीच पहुंच जाएं। समय पर ना पहुंचने पर परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं जिन उम्मीदवारों की परीक्षा दोपहर में होगी वह 12 से 1 बजे तक परीक्षा सेंटर पहुंच जाएं।

 

कैसा है परीक्षा पैटर्न

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का पेपर पैटर्न जुलाई में हुए पेपर की तरह ही होने वाला है। इसमें 2 पेपर होंगे पहले पेपर में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनल एबिलिटी, और जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे । इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे जो 100 नंबर के होंगे।

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में करवाया जाएगा और 91 शहरों में इसे आयोजित किया जाएगा।

 

 

जरूरी नियम

- एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी है, बिना प्रवेश पत्र एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

- यूजीसी नेट का फॉर्म भरते हुए अपने जिस फोटो का इस्तेमाल किया था, वहीं सेम फोटो अपने साथ जरूर लेकर जाएं. क्योंकि यही फोटो आपको अटेंडेंस शीट पर लगानी होग।  बता दें, ये सभी महत्वपूर्ण बातें एडमिट कार्ड के नीचे लिखी गई है।

- एग्जाम हॉल में अपने साथ वैलिड पहचान पत्र लेकर जाए,. जिसमें (वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड,  पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड ) हो सकते हैं।

- एग्जाम हॉल में उम्मीदवार अपने साथ  इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे ईयरफोन, माइक्रोफोन, मोबाइल आदि अपने साथ लेकर नहीं जा सकते हैं। 

- पेन- पेंसिल और खाली शीट रफ वर्क के लिए उम्मीदवारों को सेंटर पर दी जाएगी। वहीं पेपर को आपको बता दें, रफ पेपर परीक्षा पूरी होने के बाद वहीं जमा करना होगा। यहां तक आपको अपना एडमिट कार्ड भी जमा करना होगा।

- वहीं अगर आपका पेपर जल्दी हो जाता है तो भी आपको पेपर का समय खत्म होने तक बैठना होगा।

pooja

Advertising