UGC NET Result: यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

Tuesday, Dec 31, 2019 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से दिसंबर में आयोजित हुई यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का परिणाम आज जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी।

गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 दिसंबर को परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी। NTA ने नेट परीक्षा का आयोजन 2 से 6 दिसंबर तक किया था। यह परीक्षा 219 शहरों के 700 केंद्रों पर हुई थी। इस परीक्षा को 81 विषयों के लिए आयोजित किया गया था और परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising