UGC NET 2018: इस महीने NET परीक्षा की Answer Key होगी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई नैट परीक्षा 8 जुलाई को हुई थी। उम्मीदवारों को तो अपने रिजल्ट्स का इंतजार तो होता ही है लेकिन रिजल्ट्स से पहले उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी होगी।

 

उम्मीदवार इसे ऑनलाइन देख सकेंगे। CBSE UGC NET July 2018 के नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर कुंजी अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी होगी। इसके बाद नतीजे cbsenet.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे। इस के अलावा उम्मीदवार यदि उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए आपको हर प्रश्न के लिए 1000 रुपये चुकाने होंगे। उत्तर कुंजी पर आपत्ति आप सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज करा सकते हैं। शुल्क भी आप ऑनलाइन ही सबमिट कर सकते हैं।

 

शुल्क भरने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार की आपत्ति स्वीकार हो जाती है तो उसके पैसे रीफंड कर दिए जाएंगे। रीफंड उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही किया जाएगा। अन्य मामले में फीस रीफंड नहीं की जाएगी। UGC NET July 2018 में दो पेपर हुए थे। इस साल पेपर 1 और पेपर 2 आयोजित हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News