UGC NET 2020: आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु, ये रहेंगी महत्वपूर्ण तिथियां

Monday, Mar 16, 2020 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्ली: यूजीसी नेट 2020 के लिए आवेदन आज, यानी 16 मार्च से शुरू हो रहा है। उम्मीदवार यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक सक्रिय होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है
 

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि -16 अप्रैल 2020  है।
परीक्षा की तिथि -15 जून से 20 जून 2020 
एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख -15  मई 2020 
परीक्षा का परिणाम - 5 जुलाई 2020 
 

परीक्षा शुल्क:
जनरल: 1000 रुपये
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: 250 रुपये
 

योग्यता:
यूजीसी नेट परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आयोजित की जाती है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पीजी में 55 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पीजी में 50 प्रतिशत अंक हासिल होना अनिवार्य है। जेआरएफ के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2020 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है।
 

ऐसे करें आवेदन:
- सबसे पहले यूजीसी नेट 2020 ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। 
- अब एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं और आवश्यक जानकारी भर कर सबमिट करें। 
- अब सिस्टम जेनरेटेड एप्लीकेशन नंबर को नोट कर लें। फिर रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉगइन करके यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
- फॉर्म भरने के बाद अपना फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें और अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

Riya bawa

Advertising