UGC NET 2018: शिफ्ट, एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट का एलान

Friday, Oct 26, 2018 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। अब परीक्षाएं 18 से 22 दिसंबर 2018 तक होंगी। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है।

 

दिसंबर में होने वाले UGC NET 2018 से जुड़ी एडमिट कार्ड, शिफ्ट और एग्जाम तारीखों का एलान हो गया है।  NTA द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक 19 नवंबर को यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड जारी होंगे जो एनटीए की वेबसाइट ntanet.nic.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। एडमिट कार्ड्स पोस्ट के जरिए नहीं भेजे जाएंगे। 

 

 

National Testing Agency ने आज इससे जुड़ी सभी तारीखों की घोषणा कर दी है। जिन आवेदकों ने यूजीसी नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वो अपने आवेदन पत्रों में 30 अक्टूबर 2018 (11.59 PM) तक बदलाव कर सकते हैं। 


एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी 

-UGC NET December 2018 एग्जाम का आयोजन 18,19,20,21 और 22 दिसंबर को होगा। 

-यह एग्जाम दो शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 1 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 


आपको बता दें कि दिसंबर 2018 से नेट एग्जाम का आयोजन एनटीए कर रही है। यूजीसी नेट एग्जाम का आयोजन जेआरएफ और असिस्टेंट प्रफेसर के लिए किया जाता है। 

pooja

Advertising