UGC NET 2018 Exam:  शेड्यूल जारी, दिसंबर में इन दिनों होगी परीक्षा

Wednesday, Oct 24, 2018 - 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। अब परीक्षाएं 18 से 22 दिसंबर 2018 तक होंगी। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की है।

 

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 की परीक्षाएं 18 दिसंबर 2018 (मंगलवार), 19 दिसंबर 2018 (बुधवार), 20 दिसंबर 2018 (गुरुवार), 21 दिसंबर 2018 (शुक्रवार), 22 दिसंबर 2018 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। परीक्षा दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी।

 

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परीक्षा पहले सत्र में सुबह 9:30 से 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग समय 1:30 बजे है। यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 19 नवंबर को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार 19 नवंबर 2018 से आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

 

 

pooja

Advertising