UGC NET 2017 : 25 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन फार्म में सुधार

Tuesday, Sep 19, 2017 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली : CBSE यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली UGC-NET परीक्षा के लिए आवेदन कर  चुके कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में आज से करेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए सीबीएसई की ओर से जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। आवेदन फार्म में सुधार की अाखिरी तारीख 25 सिंतबर है।

इस परीक्षा के लिए सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों (जिन्होंने शुल्क का भुगतान किया है) को वेबसाइट पर जाने और उनके विवरण  वेरिफाई करने की सलाह दी जाती है।उनके आवेदन फार्म में उनके विवरण में यदि कोई संशोधन हो तो सुधार करने की सलाह दी जाती है। कैडिडेंट्स  तो 25 सितंबर 2017 तक  सुधार कर सकते है । इसके बाद किसी भी परिस्थिति में सीबीएसई द्वारा कोई सुधार नहीं किया जाएगा। यह सुविधा केवल एक बार ही दी जाएगी, बाद में सुधार का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि  इस बार UGC-NET परीक्षा का आयोजन 5 नंवबर को किया जाएगा और  परीक्षा के लिए आधार कार्ड नंबर देना अर्निवाय है। 

Advertising