UGC ने विश्ववद्यालयों को दी डेडलाइन - अब 30 मई तक होगा छात्रों की हर समस्या का हल

Friday, May 29, 2020 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्ली:  कोरोना वायरस के चलते पुरे देशभर में लॉक डाउन चल रहा है। इसके तहत सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए थे और बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इसी बीच यूजीसी ने इस संबंध में 29 अप्रैल को जारी गाइडलाइन्स को ध्यान में रखने के लिए कहा है। यूजीसी ने विश्ववद्यालयों के संविधान शिकायत प्रकोष्ठ के लिए एस समय सीमा निर्धारित किया है। इस समय सीमा के अंदर प्रकोष्ठ को स्टूडेंट्स की समस्याओं जैसे कि परीक्षा की तारीखों और शैक्षणिक कैलेंडर से संबंधित है समस्याओं को हल करना होगा। 

 30 मई तक होगा हर समस्या का हल 
यूजीसी ने कहा कि इसी गाइडलाइन्स के हिसाब से एक्शन प्लान तैयार किया जाना चाहिए। यीजीसी ने एक नोटिस जारी कर प्रकोष्ठ को 30 मई तक स्टूडेंट्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा है। 

हेल्पलाइन नंबर किया था जारी 
यूजीसी ने कोरोनोवायरस महामारी की स्थिति में स्टडनेट्स की शिकायतों को दूर करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया था, इसने कॉलेजों को एक हेल्पलाइन डेस्क बनाने के कहा था।  यह काम सभी यूनिवर्सिटीज को करना अनिवार्य था।  वहीं यूजीसी ने भी हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल जारी किया था, जिसमें स्टूडेंट्स अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं। 

Riya bawa

Advertising