इग्नू के 42 कोर्सों को यूजीसी की मंजूरी

Thursday, Aug 16, 2018 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दूरस्थ शिक्षा संस्थानों और वहां संचालित कोर्स की सूची जारी कर इग्नू की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्तविश्वविद्यालय (इग्नू) सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स छोड़कर लगभग 50 नियमित कोर्स संचालित करता है।

 

लेकिन, यूजीसी ने इग्नू के मात्र 42 कोर्स की सूची जारी की है। यूजीसी के 9 अगस्त के निर्देश के अनुसार, यदि कोई दूरस्थ शिक्षा संस्थान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद या कोर्स से संबद्ध मान्यता देने वाले संस्थान की स्वीकृति के बिना कोर्स संचालित कर रहा है तो वह कोर्स मान्य नहीं होगा। यूजीसी ने  दूरस्थ शिक्षा देने वाले संस्थानों और वहां संचालित कोर्स की सूची भी जारी की है। उसमें इग्नू द्वारा संचालित एमसीए, बीएड सहित अन्य लोकप्रिय कोर्स नहीं हैं। इग्नू के प्रोफेसर कपिल कु मार ने कहा कि एमसीए 1990 से इग्नू में संचालित है, बीएससी नॄसग एक प्रमुख कोर्स हैं। इसमें बड़ी संख्या में दाखिला होता है। यह 1994 से संचालित है। यहां से पढ़कर निकले छात्र आज कई जगहों पर नौकरी कर रहे हैं। यूजीसी का यह निर्णय ठीक नहीं है। 

pooja

Advertising