यूजीसी ने भी 31 मार्च तक परीक्षाएं स्थगित का सर्कुलर जारी किया

Thursday, Mar 19, 2020 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली :कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते कई राज्यों में परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भी सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया है।

मूल्यांकन कार्य भी स्थगित
यूजीसी ने एक सर्कुलर (परिपत्र ) जारी किया है जिसमें सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को 31 मार्च के बाद परीक्षाएं कराने के लिए कहा गया है। यूजीसी ने परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित करने के साथ ही मूल्यांकन कार्य को भी स्थगित करने का सर्कुलर जारी किया है। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों से शिक्षकों और छात्रों ऑनलाइन क्लास, और उनके साथ संपर्क मेंन रहने को कहा है ताकि वे किसी भी बात से परेशान न हो ।

Riya bawa

Advertising