UGC : उत्तर पुस्तिकाओं के पुन:मूल्यांकन के दिशानिर्देश घोषित करें विश्वविद्यालय

Wednesday, Jul 25, 2018 - 06:33 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों से स्पष्ट दिशानिर्देश तैयार करने को कहा है जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं के पुन : मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालयों की ओर से निर्धारित प्रक्रिया की जानकारी हो। 

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को भेजे एक संदेश में कहा ,‘‘केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को परामर्श दिया है कि वह सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कुलसचिवों को निर्देश दे कि वे स्वत : संज्ञान लेते हुए उत्तर पुस्तिकाओं के पुन : मूल्यांकन के लिए दिशानिर्देश लायें। जिसमें इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया की जानकारी हो जिससे ऐसे निर्णयों से प्रभावित होने वाले छात्र समुदाय को लाभ होगा और जो कि इस मामले में व्यापक जनहित में भी होगा। ’’ यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा कि वे सीआईसी के आदेश के अनुपालन के लिए उनसे सम्बद्ध कालेजों को उचित निर्देश जारी करें।

bharti

Advertising