यूजीसी, डीयू, अन्य विश्वविद्यालयों के खिलाफ उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली : सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों की शिकायतों के निवारण के लिए एक लोकपाल की नियुक्ति के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले का पालन नहीं करने पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और दिल्ली विश्वविद्यालय के खिलाफ अवमानना कार्रवाई शुरू करने के लिए उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गयी है। न्यायमूर्ति वी कामेश्वर राव के समक्ष अवमानना याचिका सुनवाई के लिए आई और उन्होंने सात फरवरी को सुनवाई के लिए इसे सूचीबद्ध कर दिया।     

उच्च न्यायालय ने पिछले साल यूजीसी को निर्देश दिया था कि डीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों की शिकायतों का निवारण करने के लिए चार महीने के अंदर एक प्रणाली बनाई जाए। विधि स्नातक ब्रजेश सिंह ने अवमानना याचिका दाखिल की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News