जानिए कब से आयोजित होंगे महाराष्ट्र में UG-PG परीक्षाएं , मंत्री ने दी जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते बहुत सी परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है। इन हालातों में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए महाराष्ट्र ने भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। परीक्षाओं को लेकर राज्य के मंत्री उदय सामंत ने जानकारी सांझा की है। राज्य के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि महाराष्ट्र में हायर और टेक्निकल एजुकेशन कोर्सेज के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा 31 मई से पहले आयोजित होने की संभावना नहीं है। 

मीडिया से बातचीत में हायर और टेक्निकल एजुकेशन मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन ने उन परीक्षाओं के शेड्यूल को बुरी तरह प्रभावित किया है जो 24 मार्च को स्थगित कर दिए गए थे। ऐसे में अभी परीक्षा का आयोजन 31 मई से पहले होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि लगभग 30 से 35 लाख स्टूडेंट्स की परीक्षा में बैठने की उम्मीद थी लेकिन कोरोनावायरस फैलने के कारण देश भर के शैक्षणिक संस्थान मार्च से बंद हैं। 

अभी हाल ही में बीते दिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर विश्विविद्यालयों की परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन जारी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News