लखनऊ विश्वविद्यालय एग्जाम 2021 : 2 अगस्त से शुरू होंगी UG फाइनल ईयर की परीक्षाएं, देखें टाइमटेबल
punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 05:57 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्सेज की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 2 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है। ऐसे में एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट में परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि बीएससी और बीएससी होमसाइंस के फाइनल ईयर में दो विषयों में तीन-तीन प्रश्नपत्र और एक प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। वहीं प्रत्येक दिन एक विषय के तीनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित कराई जाएगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में ए-50 प्रश्न, बी-50 प्रश्न, सी-50 प्रश्न दिए जाएंगे। जिसमें से प्रत्येक प्रश्न पत्र ए, बी, सी में 25 प्रश्न चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। तीनों प्रश्न पत्रों के हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीकाम में चार ग्रुप होते हैं। प्रत्येक ग्रुप में दो प्रश्न पत्र होंगे। हर दिन एक ग्रुप के दोनों पेपर की परीक्षा एक ही पाली में होगी।
बीए फाइनल ईयर -
देखें टाइमटेबल
- 02 अगस्त - संस्कृत, फंग्शनल संस्कृत, फ्रेंच, उर्दू,
- 03 अगस्त - एजूकेशन, फिलासफी,
- 04 अगस्त - एआइएच/एमआइएच/एशियन कल्चर/अरब कल्चर/ अरेबिक,
- 05 अगस्त - पालीटिकल साइंस,टीटीएम, डिफेंस स्टडीज/पाली/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,
- 06 अगस्त - फिलॉसफी,
- 07 अगस्त - अंग्रेजी/फंग्शनल अंग्रेजी,
- 09 अगस्त - हिन्दी/फंग्शनल हिन्दी,
- 10 अगस्त - इकोनामिक्स, ज्योर्तिविज्ञान, लिंग्विस्टिक, पर्शियन, रूरल डेवलपमेंट,
- 11 अगस्त - सोशल वर्क, सोशियोलाजी, एंथ्रोपालिजी
- 12 अगस्त - जॉग्रफी, होम साइंस
बीएससी व बीए फाइनल ईयर (फिजिकल एजुकेशन, मैथमैटिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स) - 02 अगस्त - जुलाजी, जियोलाजी, एस्ट्रोनामी, फिजिकल एजुकेशन,
- 04 अगस्त - मैथमैटिक्स (1, 2 पेपर),
- 06 अगस्त - मैथमैटिक्स (तीसरा और चौथा पेपर),
- 09 अगस्त - केमेस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स,
- 10 अगस्त - बाटनी/एस्ट्रोनामी/कम्प्यूटर साइंस,
- 11 अगस्त - फिजिक्स/जेनेटिक्स एंड जिनोमिक्स,
- 12 अगस्त - एंथ्रोपालिजी विषय की परीक्षा होगी।
बीकाम तृतीय वर्ष - 03 अगस्त - माइक्रो इकोनामिक्स, इंडियन इकोनामिक्स स्ट्रक्चर,
- 05 अगस्त - एप्लाइड एंड बिजनेस स्टैटिस्टिक्स/ला एंड प्रैक्टिस आफ बैंकिंग, ट्रेड आफ इंडिया/क्वान्टिटेटिव इकोनामिक्स/डेवलपमेंट बैंकिंग,
- 07 अगस्त - इन्कम टैक्स ला एंड एकाउंट्स, कान्टेम्प्रेरी आडिट,
- 09 अगस्त - इन्श्योरेंस ला एंड एकाउंट्स/ बिजनेस फाइनेंस, मार्केटिंग प्रैक्टिस एंड फाइनेंस/इंटरप्रिन्योरशिप,
- 10 अगस्त - वोकेशनल पेपर प्रथम व द्वितीय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बीएससी तृतीय वर्ष (होम साइंस)
दो अगस्त को फूड एंड न्यूट्रीशियन के अंतर्गत फूड साइंस/फूड सर्विस इक्यूपमेंट एंड लेआउट कम्प्युनिटी न्यूट्रीशियन, एडवांस डायटेटिक्स, कम्प्यूनिटी न्यूट्रिशियन/क्लीनिकल न्यूट्रिशियन एंड डायटेटिक्स विषय की परीक्षा होगी।
चार अगस्त को ह्यूमन डेवलमेंट/एक्सटेंशन एजुकेशन
छह अगस्त को टेक्सटाइल एंड क्लाथिंग के विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी।