ICAR AIEEA Answer Key : यूजी एंट्रेंस परीक्षा की आंसर-की जारी, 17 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 12:45 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ICAR AIEEA यूजी परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया एंट्रेंस परीक्षा में भाग लिया है, वे आईसीएआर की ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.ac.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें, आज यानि 17 सितंबर 2021 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख है। 

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, ऐसे उम्मीदवार जो आंसर-की में दिए गए किसी भी सवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं, केवल एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और चुनौती दे सकते हैं। उम्मीदवारों को 200 रुपये प्रति प्रश्न की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा। एजेंसी उम्मीदवारों द्वारा दायर की गई चुनौतियों की जांच करेगी, यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो आंसर की को संशोधित कर फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।

ICAR AIEEA UG Answer Key 2021: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए Answer Key 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • आपकी आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अब इसे चेक कर डाउनलोड कर ले। 

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपनी आंसर-की डाउनलोड करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News