UCIL Jobs 2020: ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी समेत अन्य पदों पर निकली भर्तियां, 18 मई से होगी शुरू

Sunday, May 17, 2020 - 09:20 AM (IST)

नई दिल्ली : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) की ओर से ग्रेजुएट ऑरेशनल ट्रेनी (केमिकल), माइनिंग मेट-सी और कई अन्य पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे गए है।  इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

पदों का विवरण
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल)- 4
माइनिंग मेट - सी- 52
ब्वॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट - 03
वाइडिंग इंजन ड्राइवर - बी- 14
ब्लास्टर - 04
अप्रेंटाइस (माइनिंग मेट) - 53
अप्रेंटाइस (लैब असिस्टेंट) - 06

शैक्षिक योग्यता 
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी –  अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ बी.एससी (फिजिक्स / केमिस्ट्री) पास होना चाहिए जबकि एससी / एसटी उम्मीदवारों को 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए.

माइनिंग मेट – उम्मीदवार इंटरमीडिएट पास होना चाहिए और डीजीएमएस द्वारा जारी किए गए अप्रतिबंधित माइनिंग मेट का सर्टिफिकेट होना चाहिए. अंडरग्राउंड मैकेनाइज्ड मेटल माइंस में उम्मीदवार को माइनिंग मेट में 05 (पांच) वर्ष का अनुभव होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी / स्थानीय
भाषा पढ़ने / लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए।  

विंडिंग इंजन ड्राइवर-बी – मैट्रिक या समकक्ष- उम्मीदवार के पास खान सुरक्षा महानिदेशालय से प्रथम श्रेणी में विंडिंग इंजन ड्राइवर का प्रमाणपत्र होना चाहिए. साथ ही धातु / कोयला खानों में विंडिंग इंजन ड्राइवर के रूप में 03 वर्ष से अधिक का कार्य अनुभव होना चाहिए, जिसमें से 100 एचपी वाइन्डर चलाने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी – 30 वर्ष
खनन मेट – 35 वर्ष
बॉयलर-कम-कंप्रेसर अटेंडेंट – 30 साल
विंडिंग इंजन ड्राइवर – 32 वर्ष
ब्लास्टर – 32 वर्ष
अपरेंटिस – 25 साल

ये है महत्वपूर्ण डेट्स
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू – 18 मई 2020 सुबह 10 बजे से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 22 जून 2020
UCIL कंप्यूटर आधारित परीक्षा की टेंटेटिव तिथि – बाद में नोटिफिकेशन होगा जारी.

चयन प्रक्रिया
कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम होगा जिसमें 120 ऑब्जेक्टिव बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

आवेदन की फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 500 रुपये तय की गई है, जबकि SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.ucil.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते है।

Riya bawa

Advertising