UBSE Result 2019: जाने कब तक जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

Monday, May 13, 2019 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 31 मई, 2019 को घोषित किया जा सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2019 की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष राकेश कुमार कुंवर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी।

बता दें कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में  2, 74,794  छात्र शामिल हुए थे,जिसमें कक्षा 10वीं 1,49,927 छात्र और कक्षा 12वीं 1, 24,867 छात्र उपस्थित हुए थे। गौरतलब है कि पिछले साल, कक्षा 12 के लिए कुल पासिंग पर्सेंटेज 74.57 प्रतिशत और कक्षा 10 में 78.97 प्रतिशत था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
 भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising