आईआईटी दिल्ली में नए दो केंद्र शुरू होंगे

Thursday, Nov 08, 2018 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) आने वाले नए सत्र में दो नए केंद्र स्थापित करने जा रहा है। इनमें एक इलेक्ट्रिकल वाहनों के लिए केंद्र और दूसरा साइबर फिजिकल सिस्टम सेंटर होंगे।

इस बारे में बताते हुए आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो.वीरामगोपाल ने बताया कि भारत में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए आईआईटी दिोल्ली ने इलेक्ट्रिकल वाहन सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। जिसमें छात्रों को इलेक्ट्रिकल गाड़ी  के बारे में बताया जाएगा।  उन्होंने बताया कि आईआईटी दिल्ली में आने वाले साल में दो नए केंद्र स्थापित किया जाएगा। देश में वायु प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और यह तभी कम हो सकता है। 

pooja

Advertising