हेयर ड्रेसर बनने के लिए दो लाख का लोन, पहले आओ, पहले पाओ

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 05:18 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान सरकार सैन समाज के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए हेयर ड्रैसर की दुकान खोलने के लिए दो लाख का ऋण रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि यह ऋण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदन करने वालों को स्वीकृत किया जाएगा। इस योजना के लागू होने से हजारों लोग लाभाविंत होंगे।

डॉ. अरूण ने बताया कि मुख्यमंत्री सुराज संकल्प घोषणा को अंतर्गत यह ऋण दिया जाएगा। ऋण राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा दिया जाएगा। आवेदन पत्र जिलों में स्थित निगम के कार्यालयों में प्रस्तुत करने होंगे। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सैन समाज के युवाओं को हेयर ड्रैसर की दुकान खुलने से स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News