दो भारतीय शिक्षकों को मिला ऑक्सफोर्ड यूनिर्विसटी में क्रैश कोर्स करने का मौका

Wednesday, Apr 11, 2018 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाले ओलंपियाड में शीर्ष स्थान लाने वाले भारत के दो शिक्षकों को यूनिर्विसटी ऑफ ऑक्सफोर्ड में दो सप्ताह तक क्लासरूम पाठ्यक्रम करने का मौका मिला है।मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका नंदिनी शाह और कोच्चि के मनोज पिल्लई ने सीईएनटीए टीचिंग प्रोफेशनल के ओलंपियाड में जीत हासिल की थी।

अब यह दोनों यूनिर्विसटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक वॉरसेस्टर में ‘ऑक्सफोर्ड इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स अकेडमी मास्टरक्लास’ पाठ्यक्रम में हिस्सा लेंगे।ऑक्सफोर्ड यूनिर्विसटी प्रेस, भारत ने एक बयान में कहा,‘‘यह प्रोग्राम पेशेवर विकास का अनुभव उपलब्ध कराता है और इसमें हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को उनके अध्यापन रणनीतियों को फिर से तरोताजा करने का मौका देता है।’’ 
 

bharti

Advertising