कॉलेज और पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए दो दिन का मौका

Monday, Jul 09, 2018 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीएमएस, बीबीई व बीबीए (एफआईए) में दाखिले के इच्छुक छात्रों को पाठ्यक्रम और कॉलेज में बदलाव करने का एक मौका दिया है। जैट प्रवेश परीक्षा (ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट) और बीएएड की प्रवेश परीक्षा में बैठे छात्रों के सुविधा दी गई कि वह 8 से 10 जुलाई के बीच दाखिला पोर्टल पर लॉग इन कर अपनी पसंद के पाठ्यक्रम और कॉलेज में चाहे तो बदलाव कर सकते हैं।  डीयू ने बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (बीएमएस), बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स (बीबीई) व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनॉलिसिस (बीबीए-एफआई) व बीएलएड के छात्रों को अपने कोर्स-कॉलेज के पसंद में बदलाव की सुविधा प्रदान की है। यानी यदि किसी छात्र ने पहले फॉर्म भरते समय जिस कॉलेज व कोर्स को पहले नंबर पर रखा था और अब व उसे बदलना चाहता है, तो वह 8 जुलाई सुबह 10 बजे से 10 जुलाई सुबह 10 बजे तक डीयू पोर्टल पर लॉग इन कर उसमें बदलाव कर सकता है। 

चौथी लिस्ट से दाखिले का आज अंतिम दिन
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में चौथी कटऑफ के आधार पर दाखिला लेने का आज (सोमवार) को अंतिम दिन है । अब तक डीयू के स्नातक पाठ्यक्रमों की कुल 56 हजार सीटों पर 45 हजार से अधिक छात्रों ने दाखिला ले लिया है। सोमवार को भी इस कटऑफ के आधार पर कॉलेजों में दाखिला होंगे। डीयू द्वारा जारी चौथी कटऑफ में मामूली कटौती की गई है। ज्यादातर कॉलेजों के प्रमुख पाठ्यक्रमों में सीटें भर गई है। डीयू दाखिला विशेषज्ञ 5वीं कटऑफ में गिरावट की संभावना न के बराबर बता रहे हैं। 12 जुलाई को डीयू दाखिला के लिए 5वीं कटऑफ जारी करेगा। 

bharti

Advertising