Telangana Result: जारी हुआ 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, 92.43% छात्र हुए पास

Monday, May 13, 2019 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से ली गई 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 92.43% छात्र पास हुए है। जक्‍त‍ियाल जिला 99.30% पास प्रतिशत के साथ पहले स्‍थान पर रहा। हैदराबाद का रिजल्‍ट सबसे खराब रहा। हैदराबाद का पास प्रतिशत 83.09 फीसदी रहा। लड़कियों का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.68% रहा, लड़कों का पास प्रतिशत 91.18% रहा। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। इस तारीख की घोषणा डायरेक्टर ऑफ गर्वमेंट एग्जामिनेशन ने की है।

टीएस इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में उत्तर पुस्तिका जांच प्रक्रिया में गड़बड़ी की वजह से रिजल्ट आने में देरी हुई है। तेलंगाना में सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा कक्षा 10 के बराबर होती है। इस बार स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मोबाइल फोन से मैसेज करके भी देख सकते हैं। गौरतलब है कि तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशनने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित कर दिए थे। रिजल्ट में कुल 83.78 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी।  

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
 भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे

 

Riya bawa

Advertising