TS EAMCET 2019: परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चेक

Saturday, May 11, 2019 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल राष्ट्रीय तकनीकी यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने टीएस ईएएमसीईटी 3 परीक्षा का आयोजन करने के बाद इसकी आंसर जारी कर दी है। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने स्‍टूडेंट्स को आंसर-की चेक करने के बाद इन आपत्ति पर दर्ज कराने के लिए भी तारीख तय कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते है।

गौरतलब है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 3, 4 और 6 मई को आयोजित की गई थी, जबकि कृषि और चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा 8 और 9 मई, 2019 को आयोजित की गई थी। बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। एग्‍जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी और शाम की पाली 3 से 6 बजे के बीच आयोजित की गई थी। वहीं अगर रिजल्‍ट की बात करें तो मई के चौथे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है।

ऐसे चेक करें आंसर की
स्टूडेंट्स आंसर की चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising