विश्वविद्यालय रोजगार सृजक शिक्षा मुहैया कराने के प्रयास करें - राज्यपाल

Tuesday, Jan 22, 2019 - 10:41 AM (IST)

जयपुरः राज्यपाल एवं कुलाधिपति कल्याण सिंह ने भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप उच्च शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों को रोजगारसृजक शिक्षा मुहैया कराने के प्रयास करने होंगे।  श्री सिंह ने राजभवन में बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में बनने वाले ऑडिटोरियम इण्डोर स्पोट्र्स काम्पलेक्स की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करने के बाद कहा कि आधुनिकता के साथ शिक्षा को इतर गतिविधियों से जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय है। इससे बीकानेर संभाग के युवाओं को अपनी प्रतिभा विकसित करने का मौका
मिल सकेगा।

 श्री सिंह ने विश्वविद्यालयों में रिक्त पद शीघ्र भरे जाने की जरूरत जताते हुए कहा कि प्राध्यापकों के अभाव में शिक्षा कैसी होगी, यह कल्पना करने से ही मन को बहुत ठेस पहुँचती है। राज्य सरकार को इस पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।  

Sonia Goswami

Advertising