इको फ्रेंडली वातावरण के लिए GNDU कैंपस में चलेंगी साइकिलें

Thursday, Jun 28, 2018 - 03:23 PM (IST)

अमृतसर : जीएनडीयू ने कैंपस को प्रदूषण मुक्त रखने की लिए जुलाई से कैंपस में वाहन चलाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। कैंपस में सिर्फ साइकल और ई-रिक्शा ही चलेंगे। वीसी ने टीचर्स के साथ इसका ट्रायल भी लिया। साइकिल कंपनी हैरक्स हीरो ने विश्वविद्यालय को इस प्रोजैक्ट के तहत स्मार्ट साइकिल का सहयोग देने का ऐलान किया है। दावा किया गया कि इससे विद्यार्थियों और कैंपस में रहने वाले अध्यापकों और कर्मचारियों की सेहत में भी सुधार होगा। 

वीसी डॉ. जसपाल सिंह संधू ने बताया कि आज की पीढ़ी को वातावरण के प्रति सचेत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। आशा है कि अधिक से अधिक कर्मचारी और विद्यार्थी इसमें सहयोग देंगे।  

Sonia Goswami

Advertising