NHM Haryana CHO Recruitment: CHO के कुल 671 पदों पर निकली वैकेंसी, मेरिट लिस्ट के जरिए होगा चयन

Tuesday, Dec 29, 2020 - 05:21 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर, सह कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के लिए 671 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nrhmharyana.gov.in पर जाकर 31 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन करने की शुरूआती तिथि : 31 दिसंबर, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2021


कितने पदों पर भर्ती
NHM हरियाणा भर्ती 2021 के अंतर्गत CHO के कुल 671 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। हरियाणा के सभी जिलों के लिए अलग-अलग रिक्तियां निकालीं गई हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा जींद, सोनीपत, हिसार और झज्जर में क्रमश: 90, 83, 81 और 70 हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

योग्यता व आयुसीमा
मिड लेवल प्रोवाइडर्स-कम-कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BAMS या B.Sc.(नर्सिंग) होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

rajesh kumar

Advertising