MP Police Constable Recruitment : आवेदन करने की कल है अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई

Friday, Feb 05, 2021 - 03:12 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के कांस्टेबल के 4000 पदों के लिए आवेदन लिंक कल 6 फरवरी को बदं हो रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी अप्लाई नहीं किया है, वे  mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लें। फीस भुगतान के बाद आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2021 है।

परीक्षा 6 मार्च को आयोजित होगी
परीक्षा 6 मार्च को आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह के 9 बजे से 11 बजे के बीच और दूसरी शिफ्ट शाम के तीन बजे से 5 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। ​​इससे पहले आवेदन प्रक्रिया को दो बार स्थगित किया जा चुका है। पहले आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होने वाली थी। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। 

डायरेक्ट लिंक

जानें किस पद पर कितनी है भर्तियां

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्तियां होनीं हैं, इनमें  3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। 

कितना मिलेगा वेतन
आरक्षक (जी.डी.) 19500-62000 रु.
आरक्षक (रेडियो) 19500-62000 रु.

योग्यता और आयुसीमा
एमपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, यूआर (महिला) / ओबीसी / एससी / एसटी के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी। कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं पीएमटी के आधार पर होगा। इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

rajesh kumar

Advertising