केंद्रीय विद्यालय में आज से करें आवेदन

Friday, Mar 01, 2019 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय विद्यालयों की पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही है। इसके अंतर्गत आज सुबह 8 बजे से लेकर 19 मार्च शाम 4 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। ऑनलाइन दाखिले के लिए अभिभावक केन्द्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

दाखिले को लेकर दिशा निर्देश केंद्रीय विद्यालय ने पहले ही जारी कर दिए थे। कक्षा एक में दाखिले की प्रक्रिया जहां 1 मार्च से शुरू हो रही है वहीं कक्षा एक से ऊपर की कक्षाओं में दाखिला सीट खाली होने पर ही मिलेगा। इसके लिए आवेदन 2 अप्रैल सुबह 8 बजे से 9 अप्रैल 2019 तक किया जा सकता। बता दें कि ये दाखिला आवेदन विद्यालय की वेबसाइट के अलावा विद्यालय के एप द्वारा भी किए जा सकते हैं। 11वीं कक्षा के लिए दाखिले की प्रक्रिया 10वीं कक्षा के बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद शुरू होगी। इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। 11वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2019 होगी।

pooja

Advertising