स्कूलों के नजदीक तम्बाकू रहित लाइन खींची जाएगी

Friday, Nov 02, 2018 - 12:39 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में 1 से 8 नवंबर तक ‘पंजाब राज- तम्बाकू रहित’ दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत गुरुवार को सिविल अस्पताल के शहीद बाबू लाभ सिंह यादगार नर्सिंग स्कूल में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। 

 

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार बग्गा ने बताया कि सरकार द्वारा तम्बाकू के सेवन पर रोक लगाने के उद्देश्य से स्कूलों के आसपास एक सौ फुट की दूरी पर तम्बाकू मुक्त क्षेत्र लाइन खींची जाएगी। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस तम्बाकू बेचने वालों पर सत कार्रवाई की जाएगी। 

 

डॉ. बग्गा ने बताया कि सिविल अस्पताल के सभी कर्मचारियों और नर्सिंग की छात्राओं को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य में ई-सिगरेट को भी अन-अपरूव्ड ड्रग घोषित किया गया है। केयर एंड प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन एक्ट 2015 अनुसार बच्चों को तम्बाकू बेचने पर सात साल की सकाा हो सकती है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर दो सौ रुपये का जुर्माना हो सकता है।  

pooja

Advertising