नौकरी पाने के लिए इस तरह करें इंटरव्यू की तैयारी

Saturday, Sep 16, 2017 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्ली : किसी भी नौकरी को पाने का महत्वपूर्ण पड़ाव इंटरव्यू होता है । इंटरव्यू के जारिए ही यह तय किया जाता है कि कौन सा व्यक्ति उस पद के लायक है और कौन सा नहीं। वैसे आमतौर पर इंटरव्यू के लिए जाते समय दो चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है , पहली है कि जिस  पहली, जिस फील्‍ड का इंटरव्‍यू आप देने आए हैं, उसके बारे में पूरा ज्ञान दूसरी बात आपकी बॉडी लैंग्‍वेज। किसी व्‍यक्ति के भाव, विचार आदत में आंतरिक सम्बन्ध होता है। अक्सर कई लोग इंटरव्यू के दौरान घबरा जाते है, वे इंटरव्यू क्रैक नही कर पाते है। आइए जानते है कि इंटरव्यू के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप सफलता पा सकें। 

जब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाए तब आप अचानक से अंदर न जाए आप पहले अनुमति ले फिर ही अंदर जाएं।

इंटरव्यू के समय अपनी बॉडी लैंग्वेज को ठीक बनाएं  रखें।

आप जब इंटरव्यू दे रहे हो तब नियोक्ता से आई कॉन्टैक्ट करने में कतई न हिचकिचाएं। 

इंटरव्यू के लिए जाते समय ध्यान रहे कि ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपडे़ न पहनें। आप ऐसे फॉर्मल कपड़े पहने जिसमे खुदको सहज सरल महसूस कर सके। 

आप नियोक्ता द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब बड़े आत्मविश्वास के साथ दे। 

इंटरव्यू देते समय किसी भी प्रकार का भय या संदेह न रहने दे।

इंटरव्यू के दौरान अपने चेहरे को छुपाये नहीं। इससे इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके बारे में एक अलग राय कायम करता है। 

आप अपने चेहरे पर हल्की सी मुस्कान रखे। चेहरे पर अजीब से इम्प्रैशन लाने की गलती कतई न करे। 

इंटरव्यू लेने वाले की बात पर हामी भरे। बातों का दोहराव न करते हुए हक्के से गर्दन हिलाना बेहतर होगा। 

Advertising