समाज को बदलने का अशिक्षा को मिटाने का,एक जज्बा ऐसा भी

Monday, Jun 25, 2018 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली: कंस्ट्रक्शन साइटों पर काम करने वाले मजदूर और गरीबों के बच्चे अक्सर स्कूली शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। कोई नजदीकी स्कूल ना होने की वजह से मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाते हैं। ऐसे में सत्येंद्र पाल गरीब बच्चों के टीचर साबित हो रहे हैं, जो ऐसे बच्चों का भविष्य संवारने में लगे हैं। सत्येंद्र पाल का गरीब बच्चों को शिक्षित करने का अभियान काबिले तारीफ है। पाल बी.एससी (गणित) के छात्र हैं। वह पिछले 3 सालों से गरीब बच्चों का भविष्य संवारने में लगे हुए हैं। 

समाज को बदलने का अशिक्षा को मिटाने का

यमुना खादर, झुग्गी कैंप मयूर विहार के मेट्रो के निर्माण स्थल पर बिना किसी ब्लैक बोर्ड और रूम के सत्येंद्र पाल इस तरह बच्चोंं को पढ़ाते हैं। बच्चें भी बड़ी रुचि के साथ क्लास लगाते हैं। 

   

pooja

Advertising