केवीएस में शिक्षक बनने के लिए भरना होगा दो साल का बॉन्ड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली(मानव शर्मा): केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में शिक्षक बनने का मन बना रहे शिक्षकों के लिए केवीएस ने एक नया संदेश जारी किया है जिसके अनुसार नए भर्ती होने वाले शिक्षकों को दो साल का बॉन्ड भी भरकर देना होगा जिससे दो साल से पहले शिक्षक नौकरी नहीं छोड़ सकेगा और अगर शिक्षक ऐसा करेगा तो उसको केवीएस को दो लाख रुपये देने होंगे। केवीएस की मानें तो अकादमिक स्तर को बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। वहीं इसका विरोध भी शिक्षक संघ ने शुरू कर दिया है।

केवीएस के अपर (आयुक्त प्रशासन) सौरभ जैन के अनुसार आंकड़ों का विश्लेषण करने पर हमने पाया कि कई शिक्षक नियुक्ति होने के बाद दो साल पूरे होने से पहले ही नौकरी छोड़ देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि शिक्षक शैक्षणिक सत्र के बीच में ही नौकरी छोड़ देते हैं। इससे केवीएस के अकादमिक स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जैन ने बताया कि इसके अलावा शिक्षकों की नियुक्ति और प्रशिक्षण पर केवीएस बड़ी राशि खर्च करता है लेकिन जब शिक्षक बीच में ही नौकरी छोड़ देता है तो इसका नुकसान केवीएस को उठाना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News