TN 11th Result 2019: तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया HSC +1 रिजल्‍ट, 95% छात्र पास

Wednesday, May 08, 2019 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु परीक्षा निदेशालय बोर्ड ने तमिलनाडु प्लस वन (कक्षा 11) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बता दें कि इस बार परीक्षा में 95% छात्र पास हो गए हैं। रिजल्ट में 97% लड़कियों पास हुई है जबकि लड़कों का 93.3% रहा है। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है।11वीं की परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया था। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। स्‍कूल के जरिये और ऑनलाइन अपनी मार्कशीट भी छात्र डाउनलोड कर सकते है।

गौरतलब है कि पिछले साल कक्षा 11वीं के रिजल्‍ट 29 मई को जारी किए गए थे। साल 2018 में 94.6% लड़कियों ने कक्षा 11वीं की परीक्षा क्‍वालिफाई किया, जबकि पास होने वाले छात्रों की संख्‍या 87.4% रही। सभी राज्य और केंद्र बोर्डों की तरह तमिलनाडु बोर्ड ने भी इस साल परिणाम जल्दी जारी किए हैं।    

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising