टीचर्स को दिए ‘लॄनग स्ट्रैटजी’ के टिप्स

Friday, Jul 20, 2018 - 02:13 PM (IST)

जालंधर : एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर में स्टाफ सदस्यों के लिए ‘लॄनग स्ट्रैटजी’ विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें डा. हरलीन सिंह (एसोसिएट प्रोफैसर, यू.एस.ए.) बतौर रिसोर्सपर्सन पधारीं।  उन्होंने संबंधित विषय पर अपने विचार रखते हुए शिक्षकों को बताया कि वे बच्चों की क्षमता को देखकर ही उन्हें प्रोत्साहित करें और स्टूडैंट्स में सकारात्मक सोच और कुछ सीखने का जुनून विकसित करें, ताकि बच्चे रुचि से पढ़ाई कर सकें। इसके अतिरिक्त डा. हरलीन सिंह ने टीचर्स को लॄनग की स्ट्रैटजी के मुख्य टिप्स भी दिए। एम.जी.एन. एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं स्कूल के मैनेजर रमणीक सिंह कालड़ा और कार्यकारी पिं्रसीपल के.एस. रंधावा, इंचार्ज प्राइमरी विंग सुषमा परिहार ने डा. हरलीन सिंह का पुष्पित अभिनंदन किया। श्री कालड़ा ने बताया कि इस वर्कशॉप का लक्ष्य टीचर्स को शिक्षण की विभिन्न विकासशील तकनीकों से अवगत करवाना रहा। 

Punjab Kesari

Advertising