NIOS Board Exam 2020: दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के लिए जारी हुआ टाइम टेवल, यहां करें चेक

Friday, Nov 27, 2020 - 01:48 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा का टाइम टेवल जारी कर दिया है। छात्र राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर अपना टाइम टेवल चेक कर सकते हैं। 

दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 22 जनवरी से होंगी शुरू
नए साल 22 जनवरी 2021 से एनआईओएस ( NIOS) दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी को समाप्त हो जाएंगी। इसके अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम 14 जनवरी से 25 जनवरी 2021 तक होंगे। वहीं अगले साल जनवरी से शुरू होने वाले परीक्षा देने वाले दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट  https://www.nios.ac.in पर जाकर अपना टाइम टेबल देख सकते हैं।

शुरू हो चुकी है पंजीकरण प्रक्रिया
दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 नवंबर से ही शुरू हो चुकी है। छात्र 10 दिसंबर तक बोर्ड की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। एनआईओएस बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा शुल्क देकर पंजीकरण कराना होगा तभी उन्हें परीक्षा में बैठने की इजाजत मिलेगी।

rajesh kumar

Advertising