पंजाब में 22 फरवरी से बदलेगा स्कूलों का समय, जानें क्या है वजह

Saturday, Feb 20, 2021 - 05:21 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार को कहा कि शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राईवेट स्कूलों का 22 फरवरी सोमवार से समय बदलने का फैसला लिया है। श्री सिंगला के अनुसार प्राथमिक स्कूलों का समय सुबह नौ बजे से सायं तीन बजे जबकि माध्यमिक/उच्च/माध्यमिक स्कूल सुबह नौ बजे अपराहन 3:20 तक खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि यह वार्षिक परीक्षाओं से पहले पाठ्यक्रमों की फाईनल रिवीज़न का समय है और इसलिए अभिभावक और अध्यापकों की मांग पर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल खुलने से पहले विभिन्न मध्यमों से ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही थी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के कारण अध्यापकों और विद्यार्थियों को शारीरिक रूप में एक दूसरे के सामने आने का मौका बहुत कम मिला। स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं करवाई जा रही हैं और विद्यार्थियों की कारगुज़ारी का जायज़ा लेने के बाद विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। स्कूलों के समय में परिवर्तन होने से विद्यार्थियों और अध्यापकों को फाईनल रिवीजन के लिए और ज्यादा समय मिलेगा।

rajesh kumar

Advertising