SSC CGL Tier 2 Result 2019: टियर 2 परीक्षा का परिणाम ssc.nic.in पर जारी, करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 04:44 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल 2019 टियर-2 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने टियर 2 परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर की है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने टियर -2 परीक्षा क्वालीफाई नहीं की है वो आगे की चयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे। टियर 2 परीक्षा का आयोजन 15 से 18 नवंबर 2020 के बीच किया गया था। 

टियर -2 की परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं।
SSC CGL 2019 Tier II Result: सफल उम्मीदवारों की लिस्ट 1
SSC CGL 2019 Tier II Result: सफल उम्मीदवारों की लिस्ट 2
SSC CGL 2019 Tier II Result: सफल उम्मीदवारों की लिस्ट 3
परिणाम नोटिस के लिए क्लिक करें

बता दें कि सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। सीजीएल परीक्षा 2019 के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर 2019 को जारी की गयी थी। टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन 25 नवंबर तक लिए गए थे। वहीं, परीक्षा का आयोजन मार्च तक किए जाने की घोषणा हुई थी। टियर 1 के परिणामों की घोषणा 1 जुलाई 2020 को की गयी थी। टियर 1 के आधार पर कुल 1,53,621 उम्मीदवारों को टियर 2 के लिए सफल घोषित किया गया था। हालांकि, इनमें से 1,25,750 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News