इस कोर्स के जरिए आप भी पा सकते है कॉरपोरेट्स में जॉब

Tuesday, Jan 30, 2018 - 07:50 PM (IST)

नई दिल्ली  : कई लोग अपनी इमेज को लेकर बहुत पोजेसिव होते है । उन्हें हर वक्त अपनी इमेज के बारे मेें ही सोचते रहते हैं । वह कोई  भी एेसा काम नहीं करना चाहते जिनसे कोई भी उनकी इमेज पर उंगली उठाए । इसके लिए वह बाकायदा अपने लिए पर्सनल इमेज कंसल्टेंट हायर करते हैं।  यदि आपके पास लोगों को स्मार्ट बनाने का आर्ट है तो आप इमेज कंसल्टेंट बनकर अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए बाकायदा प्रोफेशनल कोर्सेस ऑफर किए जा रहे हैं। सिर्फ 6 माह या 1 साल की ड्यूरेशन में आप यह कोर्स करके एक प्रोफेशनल इमेज कंसल्टेंट बन सकते हैं। हम आपको बता रहे है कि कैसे आप  इस फील्ड में करियर बना  सकते  है।

कौन बना सकता है करियर
इमेज कंसल्टिंग में आपका इंटरेस्ट होना चाहिए।
आप खुद अपना ड्रेसिंग सेंस, बिहेवियर, कम्यूनिकेशन इम्प्रेसिव रखते हों।

कैसे बनाया जा सकता है करियर
इस फील्ड में एंट्री के लिए किसी स्पेशिफिक एजुकेशन बैकग्राउंड की जरूरत नहीं। 12वीं या ग्रैजुएशन के बाद भी आप इसमें एंट्री ले सकते हैं।
फील्ड से रिलेटेड स्किल्स डेवलप करने के लिए आप इमेज कंसल्टिंग में 6 माह या 1 साल की ड्यूरेशन वाला प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
कोर्स के बाद ट्रेनिंग लेकर स्किल्स डेवलप की जा सकती हैं।

क्या करना होगा
इमेज कंसल्टेंट को अपने क्लाइंट की पर्सनल व प्रोफेशनल इमेज बनाने का काम करना होता है।जैसे यदि किसी क्लाइंट ने अभी-अभी कंपनी ज्वॉइन की है तो वो कैसा ड्रेसिंग सेंस रखे, बिहेवियर कैसा रखे, कम्यूनिकेशन कैसे करे। इसी तरह किसी क्लाइंट ने वेट लॉस किया है तो अब उसे कैसा ड्रेसिंग सेंस रखना चाहिए।इमेज कंसल्टेंट क्लाइंट के कलर एनालिसिस, स्टाइल एनालिसिस, पर्सनल शॉपिंग, मेकओवर्स के लिए भी रिस्पॉन्सिबल होता है।

जॉब के मौके
प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आपको इमेज कंसल्टेंट, वॉर्डरोब कंसल्टेंट, फैशन स्टाइलिस्ट, फैशन कंसल्टेंट, ग्रूमिंग ऑफिसर जैसे जॉब टाइटल मिलते हैं।
फैशन, मीडिया, एंटरटेनमेंट के साथ ही कॉरपोरेट कंपनियों में इमेज कंसल्टेंट रिक्रूट किए जाते हैं। आप अपनी खुद की इमेज कंसल्टेंसी शुरु कर सकते हैं। इसके साथ इंडस्ट्री के लिए फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं।इस इंडस्ट्री में आने वाले 70 परसेंट लोग जॉब की बजाए खुद की कंसल्टेंसी शुरु कर रहे हैं। 18 से लेकर 70 साल के लोग इसमें आ रहे हैं। यानि किसी को भी इंटरेस्ट है तो वो इसमें एंट्री ले सकता है। पार्ट टाइम जॉब के तौर पर भी आप यह काम कर सकते हैं।

कौन से हैं इंस्टीट्यूट
इमेज कंसल्टिंग बिजनेस इंस्टीट्यूट, मुंबई
इम्पेक्ट-इमेज, स्टाइल एंड एटिकेट कंसल्टेंट्स, गुड़गावं
फर्स्ट इम्प्रेशन, भुवनेश्वर
स्टर्लिंग स्टाइल एकेडमी, मुंबई

ऑनलाइन भी कोर्स किए जा रहे ऑफर
www.fashionstylistinstitute.com
www.imagemaker1.com
 

Advertising