महोबा में मध्याह्न भोजन में लापरवाही बरतने से तीन अध्यापक निलंबित

Tuesday, Jul 11, 2017 - 01:30 PM (IST)

महोबा  : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही बरतने पर परिषदीय विद्यालयों के तीन प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने आज बताया कि दैनिक अनुश्रवण प्रणाली और निदेशक एम डी एम प्राधिकरण की उपलब्ध सूची के मुताबिक गत अप्रैल माह में लगातार मध्याह्न भोजन का वितरण न कराने वाले विद्यालयों की जांच में चरखारी के कन्या प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति और पुरवा जैतपुर के प्राथमिक विद्यालय को दोषी पाया गया। इन तीनों स्कूलों के प्रधानाचार्यो श्रीमती निगार सुल्ताना, श्रीमती गीता और महेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एम डी एम वितरण को लेकर जिले के सभी विद्यालयों को जारी एक स्मारिका में इसे शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना बताते हुए इस पर गभ्भीरता से अमल करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने सभी प्रधानअध्यापको से कहा गया है कि नये शिक्षण सत्र के आरम्भ होने के साथ ही रोजाना विद्यालयों में मेन्यू के मुताबिक गुणवत्ता पूर्ण भोजन बच्चो को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
 

Advertising