CBSE ने नए सत्र में शुरू किए तीन नए कोर्स, स्कूलों को नहीं देना होगा शुल्क

Sunday, Apr 21, 2019 - 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में अब नए कोर्स की शुरूआत होगी। सीबीएसई ने जिन तीन नए विषयों की शुरुवात की है उसमे स्कूल वालों को कोई शुल्क जमा नहीं करवाना पड़ेगा। सीबीएसई ने तीन नए कोर्स शुरू किए हैं जिसमें योग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन जैसे स्किल आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। बोर्ड की मानें तो स्कूलों में इन पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क सीबीएसई बोर्ड को जमा नहीं करना होगा। सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। 

इसमें कहा गया है कि सीबीएसई संबंद्धता नियमों के अनुसार स्कूलों को अतिरिक्त विषय शुरू करने के लिए फीस का भुगतान करके ऑनलाइन आवेदन करना होता है जो स्कूल इस तय समय में आवेदन करने से चूक जाते हैं, उनके लिए ऑन डिमांड शुल्क भरकर नए विषय शुरू करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना चाहता है। योग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन विषय कौशल आधारित ही हैं। लिहाजा बोर्ड के अन्य विषयों को शुरू करने वाले फीस के प्रावधान इन कौशल आधारित शिक्षा पाठ्यक्रमों पर लागू नहीं होंगे।

bharti

Advertising