इस स्कूल में है शिक्षकों के इतने पद खाली, पढ़ें

Monday, Aug 07, 2017 - 10:30 AM (IST)

स्वारघाट : स्वारघाट की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट में अध्यापकों के 5 पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। अध्यापकों के साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भी 3 पद रिक्त चल रहे हैं। स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से शीघ्र-अतिशीघ्र स्कूल में चल रहे रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट की स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान अमर चंद ठाकुर व सदस्यों अंजू महाजन, चंपा देवी, रीमा शर्मा, आशा देवी, दिनेश कुमार, ओम प्रकाश, चमन लाल, राकेश कुमार व किशोरी लाल का कहना है कि अध्यापकों के रिक्त पदों के चलते बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। अमर चंद ठाकुर ने बताया कि कई बार एस.एम.सी. के माध्यम से प्रस्ताव पारित किए गए और शिक्षा विभाग को भेजे गए लेकिन विभाग द्वारा अभी तक रिक्त पदों को भरने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, उन्हें हर बार केवल मात्र झूठे आश्वासन ही दिए जाते रहे हैं।

ये पद हैं खाली
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट में टी.जी.टी. आर्ट्स, कला अध्यापक, पी.जी.टी.(आई.पी.) फिजिकल एजुकेशन टीचर, भाषा अध्यापक जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद खाली हैं। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ सहायक, लाइब्रेरी असिस्टैंंट व क्लर्क के पद तो यहां कभी भी नहीं भरे गए।
 

Advertising