कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से फ्री में करें पोस्ट ग्रेजुएशन यह है प्रक्रिया
punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2016 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली: गेट्स कैम्ब्रिज यूके ने विदेशी छात्रों के लिए गेट कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप 2017 के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये स्कॉलरशिप यूके के बाहर के दुनिया भर के उन छात्रों के लिए है जो यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से किसी भी विषय में फुल-टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री लेना चाहते हों।
गेट कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप 2017 से जुड़ी अहम तारीखें
एप्लीकेशन ओपन फॉर राउंड-I & II के लिए: 5 सितंबर, 2016
राउंड-I एप्लीकेशन के लिए अंतिम तारीखः 12 अक्टूबर, 2016
राउंड-II एप्लीकेशन के लिए अंतिम तारीखः 7 दिसंबर, 2016
इंटरव्यू राउंड-I: 27-28 जनवरी, 2017 (USA)
इंटरव्यू राउंड-II: 28-29 मार्च, 2017 (UK)
स्कॉलरशिप से जुड़ी अहम जानकारी
हर साल 95 उम्मीदवारों को ही ये स्कॉलरशिप दी जाती है।
गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप कैम्ब्रिज में पढ़ाई का पूरा खर्च कवर करती है। जिसमें ट्यूशन फीस, मैंनटेनेंस अलाउंस, ट्रेवल कोस्ट आदि शामिल है।
साथ ही ये एकेडमिक डेवलप्मेंट फंडिग, फैमिली अलाउंस और फील्डवर्क भी मुहैया कराती है।
शैक्षणिक योग्यता
यूके से बाहर किसी देश का नागरिक होना अनिवार्य है।
स्कॉलरशिप के लिए इनमें से किसी एक कोर्स के लिए अप्लाई करना होगाः PhD (three year research-only degree); MSc or MLitt (two year research-only degree) या फिर एक साल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स (जैसे- MPhil, LLM, MASt, Diploma, MBA आदि)
ऐसे करें अप्लाई
स्कॉलरशिप के लिए पहले यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में अप्लाई करना जरूरी है।
एप्लीकेशन पैक का इस्तेमाल कर आपको पोस्ट ग्रेजुएट छात्र के तौर यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में एडमिशन और गेट कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप के लिए एक ही समय पर अप्लाई करना होगा।
गेट्स कैम्ब्रिज एप्लीकेशन की दो डेडलाइन हैं:
1. यूएसए में रहने वाले यूएस के नागरिकों के लिए 12 अक्टूबर, 2016
2. अन्य सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए 7 दिसंबर, 2016