...तो इस माह होगी इंटर डिसिप्लिनरी स्टडीज की प्रवेश परीक्षा

Sunday, May 21, 2017 - 10:44 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्थित इंस्टीच्यूट ऑफ इंटीग्रेटिड हिमालयन स्टडीज (डिपार्टमैंट ऑफ इंटर डिसिप्लिनरी स्टडीज) ने सत्र 2017-19 के लिए 5 कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तिथि क्लैश होने के चलते डिपार्टमैंट ऑफ इंटर डिसिप्लिनरी स्टडीज के विभिन्न कोर्सों की प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली गई है। अब ये प्रवेश परीक्षाएं जून माह में होंगी। पहले ये प्रवेश परीक्षाएं मई माह के आखिर में रखी गई थीं। एम.ए. हिन्दी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स की प्रवेश परीक्षा अब 21 जून को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस कोर्स के लिए 20 सीटें रखी गई हैं। इसमें 15 सीटें सामान्य वर्ग के लिए जबकि 5 सीटें मीडिया कर्मियों के लिए रखी गई हैं। सभी नॉन सब्सिडाइज्ड सीटें हैं।


सुपरन्यूमरेरी सीटों के तहत एक सीट सिंगल गर्ल चाइल्ड और एक सीट जे. एंड के. निवासी के लिए आरक्षित है। इसके अलावा पी.जी.डी.डी.एम. (पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर एंड डिजास्टर मैनेजमैंट) कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अब 21 को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस कोर्स के लिए 20 सीटें रखी गई हैं। सुपरन्यूमरेरी सीटों के तहत एक सीट सिंगल गर्ल चाइल्ड और एक सीट जे. एंड के. निवासी के लिए आरक्षित रखी गई है। एम.एफ.ए. (पहाड़ी मिनिएचर पेंटिंग) कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा अब 21 जून को आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय होगा। इस कोर्स के लिए सब्सिडाइज्ड वर्ग के लिए 20 सीटें रखी गई हैं जबकि नॉन सब्सिडाइज्ड वर्ग के तहत 15 सीटें रखी गई हैं। 
 

Advertising