2020 से जेएनयू में इस भाषा में होगी MA

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पश्तो भाषा में मास्टर सत्र 2019-2020 से प्रवेश शुरू होगा। दरअसल, जेएनयू में वर्ष 2015 में 5 साल इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू हुआ था, जिसमें छात्र बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद बिना किसी प्रवेश परीक्षा के एमए दाखिला मिलने की बात कही गई थी। 

इसको देखते हुए पश्तो में एमए का पहला बैच वर्ष 2018 में शुरू होना था, लेकिन अकादमी मीटिंग में निर्णय न होने की वजह से एक साल की देरी से ये कोर्स शुरू हो रहा है। बहरहाल, 18 मई को 145वीं अकादमिक मीटिंग में पश्तो भाषा में एमए को पास किया गया है। बता दें कि जेएनयू में भारत में एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसमें पश्तो भाषा में 5 साल इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया गया है। स्कू ल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर और कल्चर स्टडी के सेंटर फॉर पर्शयन एंड सेंट्रल एशियन स्टडीज के इस 3 साल के पश्तो में बीए के आखिरी साल में एक अफगानी छात्र सहित 16 विद्यार्थी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News