ये है स्टूडेंट्स के लिए दुनिया की 100 टॉप सिटी

Tuesday, Oct 03, 2017 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली : आज के जमाने में ज्यादातर लोग अपनी शिक्षा हासिल करने के लिए अलग - अलग शहरों में जाकर पढ़ने में रुचि रखते है। क्योंकि उनको लगता है कि वह शहर उनको बेहतर शिक्षा हासिल करने में उनकी मदद करेंगा। कौन से शहर शिक्षा के लिए बेहतर है इस बारें में हाल ही में दुनिया के ऐसे शहरों की लिस्ट सामने आई है जो यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए सबसे बेस्ट हैं। 

इन शहरों को दुनियाभर के छात्रों ने ही नंबर देकर इनकी रैंकिंग तैयार की है।  इन शहरों को यहां मिलने वाली सुविधाओं और स्टूडेंट फ्रेंडली माहौल को देखते हुए स्थान मिले हैं। इन टॉप 100 शहरों की लिस्ट तैयार करने के लिए छात्रों को शहर और वहां की यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ सवाल दिए गए थे। जिसके आधार पर रैंकिंग दी गई। कनाडा का मोंटरियल शहर इस लिस्ट में नंबर एक पर है। इसके बाद पेरिस को दूसरा और लंदन को तीसरा स्थान मिला है।  लेकिन छात्रों के लिए बेस्ट शहरों की इस रैंकिंग में यह काफी ज्यादा दिलचस्प था कि अमेरिका और ब्रटेन के सिर्फ एक-एक शहर ही टॉप टेन में शामिल हैं। जबकि यहां दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट मौजूद हैं। इस लिस्‍ट में मुंबई शहर को 85वां, दिल्ली को 86वां रैंक मिला है। 

छात्रों के लिए दुनिया के सबसे बेस्ट 10 शहर
मोंटरियल, कनाडा
पेरिस, फ्रांस
लंदन, यूके
सेउल, साउथ कोरिया
मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
बर्लिन, जर्मनी
टोक्यो, जापान
बॉस्टन, यूएसए
म्यूनिक, जर्मनी
वेंकोवार, कनाडा

इस आधार पर मिली रैकिंग 
शहरों की यह रैंकिंग कई आधारों पर तय थी। जिसमें शहर में यूनिवर्सिटी की गुणवत्ता, छात्रों के लिए सुविधाएं, अफॉर्डिबिल्टी (पॉकेट फ्रेंडली), छात्रों की शहर में रहने की इच्छा, नौकरी मिलने के अवसर, शहर का अंतराष्ट्रीय व्यवहार, सुरक्षा और प्रदूषण आदि पर भी शहरों को नंबर दिए गए।  

भारत भी 100 टॉप शहरों की लिस्ट में शामिल
इन 100 शहरों की लिस्ट में भारत भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. हालांकि भारत के ये शहर टॉप 50 में भी शामिल नहीं हैं। मुंबई शहर को जहां 85वां रैंक मिला है, वहीं राजधानी दिल्ली को 86वीं रैंक मिली है। इन दोनों ही शहरों में देश की सबसे टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी (दिल्ली यूनिवर्सिटी, मुंबई यूनिवर्सिटी) मौजूद हैं। जहां हर साल देश विदेश से कई छात्र पढ़ने आते हैं।

अफॉर्डिबिल्टी (पॉकेट फ्रेंडली) के मामले में दिल्ली को मुंबई से ज्यादा नंबर मिले हैं। इसमें दिल्ली को 73 और मुंबई को 63 नंबर दिए गए हैं। छात्रों की शहर में रहने की इच्छा के मामले में दोनों शहरों को लगभग बराबर अंक मिले हैं। इसके अलावा एम्पलॉयर एक्टिविटी में मुंबई को 61 और दिल्ली को 56 अंक मिले हैं। भारत की इन दो मेट्रो सिटीज के इस लिस्ट में शामिल होना काफी अहम बात है, लेकिन 80 से ऊपर की रैंक मिलना सिर्फ यही दिखाता है कि हमारे यहां शिक्षा व्यवस्था बाकी के शहरों और देशों से कितनी पीछे है। 

Advertising