ये है भारत में अच्छी सैलरी वाली स्ट्रेस फ्री जॉब्स
punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली : आज के दौर में हर कोई एक दूसरे से आगे बढ़ने में लगा हुआ है। बढ़ते इस कंपीटिशन और भागदौड़ भरी लाइफ के वजह से हर कोई तनाव में हैं। कई बार काम का प्रेशर लोगों में इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि वह हर स्तर पर खुद को असंतुष्ट पाते हैं। लेकिन वहीं कुछ जॉब्स एेसी भी है जो आपको तनावमुक्त होने के साथ अच्छी आय भी देती है।
एस्ट्रोनॉमर (सालाना 9.6-18 लाख)
एस्ट्रोनॉमर खगोलिय घटना का निरीक्षण, अनुसंधान और व्याख्या करता है। जहां अधिकतर एस्ट्रोनॉमर्स के पास पीएचडी होती है, वहीं पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री वाले भी प्रवेश स्तर के लिए पर्याप्त होते हैं।
यूनिवर्सिटी प्रोफेसर (सालाना 4-15 लाख)
एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के जॉब में लेक्चर देना, कोर्स वर्क तैयार करना, पेपर्स ग्रेडिंग औरि रिसर्च शामिल होता है। इसके फायदों में लंबी छुट्टियां, मौसमी अवकाश और सार्वजनिक छुट्टियां शामिल हैं।
डायटीशियन (सालाना 4.6-15.3 लाख)
दबाव का स्तर बढ़ने के साथ डायटीशियनों की सेवाओं की मांग भी बढ़ रही है। अच्छे वेतन के साथ डायटीशियन अस्पतालों, क्लीनिक, स्कूलों में काम करते हैं और यहां कि स्वरोजगार भी करते हैं।
लाइब्रेरियन (सालाना 2.5-9.5 लाख)
इस ग्रह के सबसे शांतिपूर्ण स्थानों में से एक लाइब्रेरी में काम करने वाले लाइब्रेरियन को तनाव तभी होता है जब कोई हंगामा हो।
जियोसाइंटिस्ट (सालाना 8.5-27 लाख)
जियोसाइंटिस्ट्स प्रकृति की सतह, किसी विशेष क्षेत्र में भौतिक पहलुओं पर व्यापक शोध और किसी विशेष क्षेत्र में मानव गतिविधि के प्रभाव का अध्ययन करते हैं। अक्सर मास्टर डिग्री से आप प्रवेश स्तर पर शामिल हो सकते हैं।